
एक बार फिर स्वागत है , आप सब सुधी और बेसुध जनों का कोरोना टाइम्स पर ।
हमें विश्वास है कि कोरोना टाइम्स शीघ्र ही जंबू द्वीप के भारत खंड मे मिडिया धुरंधरो के बीच शुध्ध बकवास, और अविश्वासी वाहियात खबरों का एक मात्र स्रोत बन सकेगा।
वैसे हमे और न आप में से किसी को भी पता नहीं कि कौन सी सही खबर कौन सा चैनल कब दिखाता है । एक
चैनल कोई खबर दिखाता है तो दूसरा कोई और पेंच डाल उसी खबर पर रात नौ बजे वाली बहस करवा देता है।
कोरोना टाइम्स यदि कुछ ग़लत लिख रहा हो तो आप हमें ज़रूर बतायें। हम तुरंत क्षमा मांग लेंगे । और क्या चाहते हैं आप हम से ?
वैसे किस देश की मिडिया विश्वसनीय है ? प्रिय पाठक आप ही बतायें ?
अमरीका जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद “ट्रंप” नेशन बन कर उभरा वहाँ के प्रेसिडेंट अब खुद श्री मान “श्री ट्रंप” है। ट्रंप जी का मिडिया के बारे में क्या कहना है हम सब जानते हैं ।
बतर्ज श्री ट्ंप पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्राइम मिनिस्टर कंप्तान इमरान जी की उपस्थिति में टेलीथान के दौरान एक मौलाना ने क्या कहा अपने देश मिडिया के बारे में आप ही सुन लें l विडियो थोड़ा लंबा है ।धैर्य रखें ।
https://images.dawn.com/news/1185140
इस विडियो के अंतिम छ मिनटों में मौलाना दुआ कर रहे हैं । सुनने लायक है ।
क्या आप हमसे क्यों पूछ रहे हैं कि किस मिनट से इस विडियो में मौलाना तारिक जमाल ने पाकिस्तानी मिडिया की ऐसी तैसी करी है।
वाह क्या बात है । कुछ भी ?
अरे कोरोना टाइम्स हम अपने पढ़ने के लिये छापते छपवाते हैं। ऊपर से आप हमसे पूछ रहे हैं कि किस मिनट से विडियो में मौलाना पाकिस्तानी मिडिया को लथेड रहे हैं।
बड़े बेरहम है आप जनाब जो हमसे पूछ रहे हैं किस मिनट से पाकिस्तानी मिडिया को मौलाना ने महीन तरीक़े से धोया है। कहावत सही है “माले मुफ़्त दिले बेरहम” । । आप को तो पढ़ने की यह सेवा निःशुल्क ही प्रदान की जा रही है।याद है न ?
अरे गौर करिये कुछ सुधी पाठक विडियो सुन गये कब मौलाना क्या बके सब मालूम कर लिये । बीते जमाने में मेलोडी, अंग्रेज़ी मिठाई टाफी के विज्ञापन की बाईं लाइन होती थी “ मेलोडी खाओ खुद जान जाओ” आप भी विडियो देख सुन ले और खुद जान जायें !
https://images.dawn.com/news/1185140
वैसे मौलाना ने दूसरे दिन ही क्षमा माँग ली । सारी माँग ली । भूल हो गई ।मामला ख़त्म !
पर मामला है कि ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा ।
मौलाना तारिक जमाल के जमाल के क़सीदे पढ़ने बहुत से अन्य मौलाना सामने आ गये यह कहने कि मौलाना तारिक पर दबाव डाल कर सारी कहलवाया गया ।
अगर सुनने में आलस्य है तो यहाँ पढ़ लें । पूरी कहानी
#MolanaTariq_OurPride Trends on Twitter as Thousands Voice Their Support for the Cleric
आज कल हमारे यहाँ कोरोना छोड़ अन्य खबरे बड़ी मुश्किल से मुँह दिखा पा रही हैं । पर पठ्ठों ने ढूँढ ली खबर ।
अगले अंक में एक नज़र जंबू द्वीप के भारत खंड में चल रही बकवास खबरों पर ।
कोरोना टाइम्स का पिछला अंक उंगली करें / क्लिक करें