कोरोना टाइम्स अंक ५

कोरोना टाइम्स अंक पाँच में पढ़ें डाक्टर सक्कल प्रसाद के विडियो साक्षात्कार का ध्वनिमुद्रण

जैसा कि हम कोरोना टाइम्स के दूसरे अंक में बता चुके हैं -अगर आपने ध्यान दे कर पढ़ा हो तो- रौरव जी के नेशन वांटस टू नो के मुख्य संवाददाता दिगदिगंत जी डाक्टर सक्कल प्रसाद भारती का इंटरव्यू लेने के लिये तैयार हो गये थे। लगा तो यह था कि संवाददाता महोदय केवल उत्सुक हैं । पर हमारी कार्यालय सचिव चमेली जी से जल्द मिलने तीव्र इच्छा के कारण उनकी उत्सुकतधीरे धीरे व्याकुलता में बदल रही।

ऐसे में जो होता है हो ही गया एक के बाद घटनायें घटित होती गईं । ज़ूम पर इंटरव्यू कि बात पक्की हो गई। ज़ूम पर दिगदिगंत ओझा जी और डाक्टर सक्कल प्रसाद का इंटरव्यू कल हुआ। चमेली जी को दिगदिगंत ने कहा है कि जब श्री रौरव तुलसियानी पुलिस थाने और कोर्ट कचहरी के चक्करों से निबट लेंगे तब रौरव जी के रिव्यू और एडिट और अनुमोदन पश्चात ही यह इंटरव्यू नेशन वांटेड टू नो चैनल पर प्रसारित हो सकेगा।

जब डाक्टर सक्कल को यह बात पता चली वह खिन्न मन से भनभना कर चमेली से ज़ूम पर बोले

  • हद है चमेली, क्या समझते हैं यह नेशन वांटस टू नो वाले ? हम को तो लगता है गोली दे रहे हैं दोनों दिगदिगंत और रौरव। इनका कोई इरादा नहीं है हमारा साक्षात्कार प्रसारित करने का
  • चमेली ऐसा क्यों न करे। मेरे इंटरव्यू का ध्वनिमुद्रण कर हम कोरोना टाइम्स में ही क्यों न छाप दें

चमेली ने बड़े भोले अंदाज में डाक्टर सक्कल से पूछा “सर ध्वनिमुद्रण एटले “

सक्कल जी ने मुस्कुरा कर कहा

  • क्या बोलती हो चमेली किस भाषा का शब्द है यह एटले ?“चमेली हम तो ध्वनिमुद्रण क्या है बतला देगे पर पहले तुम बताओ एटले क्या होता है
  • सर एटले का मतलब, मतलब“
  • अरे हम वही तो पूछ रहे हैं एटले का मतलब क्या होता है?
  • सर एटले का मतलब तो मतलब ही होता है
  • मेरे दिमाग़ का दही बना कर ही छोड़ोगी । चलो बताओ कौन सी भाषा का शब्द है यह एटले?
  • गुजराती का सर

डाक्टर सक्कल ने गुजराती हिंदी शब्दकोश कंप्यूटर पर खोला और एटले का अर्थ ढूँढने लगे। उन्हें डिक्शनरी की जगह विक्षनरी मिली https://hi.wiktionary.org/wiki/विक्षनरी:गुजरातीहिन्दीशब्दकोश पर । वहाँ तो एटले का अर्थ लिखा था इसलिये ! और वह और कनफुजिया गये ।

ग़ुस्सा भी आ रहा था पर ग़ुस्सा करने का मन न हुआ और वह बोले “अच्छा चलो चमेली एटले शब्द का वाक्य में प्रयोग कर बतलाओ?”

चमेली फट से बोली “सर एटले एटले शूं ?” अब एक और अनजाना शब्द टपक पडा ।

  • अब शूं का क्या मतलब है ।
  • क्या !
  • क्या ?
  • क्या सर शूं का मतलब है क्या
  • अच्छा चलो अब ऐसा करो मेरे साक्षात्कार का ध्वनि मुद्रण कर डालो कल छाप देंगे । नेशन वांटेड टू नो के रौरव तुलसियानी कुछ अपने चैनल पर करे उसके पहले ही हम सारा जग ज़ाहिर कर देते हैं।
  • पर सर ध्वनिमुद्रण एटले शूं ?

जब चमेली ने शब्दकोश निकाल कर यह बताया कि ध्वनिमुद्रण का अर्थ साउंड रिकार्डिंग है तब डाक्टर सक्कल खिसिया कर बोले अरे मैं कहना चाहता था ध्वनिमुद्रण का टंकण यानि टाइपिंग कर लो ! बात ख़त्म न होते देख आजिज आ कर डाक्टर सक्कल ने कहा , ऐसा करो विडियो को सुन कर सारा वार्तालाप टाइप कर डालो । फिर हम उसे अपलोड कर देंगे ।

अगले अंक मतलब ६ छे अंक में आप को पढ़ने को मिलेगा उस इंटरव्यू यानि साक्षात्कार की पहली किश्त !

पर तभी जब आप पढ़ेंगे हम देख रहे हैं हमारी पाठक संख्या २० से भी कम रही है

हम छापते थे, छापते हैं और छापते रहेंगे चाहे आप पढ़ें या न पढ़ें। आख़िर हम आप से कोई पैसा तो नहीं लेते तो फिर संकोच कैसा?

कोरोना टाइम्स अंक ४ के लिये यहाँ अंगुली / क्लिक करें

Loading

Facebook Comments Box

Published by Vrikshamandir

A novice blogger who likes to read and write and share

%d bloggers like this: