जीते है मरने के लिये
हर क्षण होते व्यतीत
वर्तमान में धुन भविष्य की
गुनगुनाते पूर्वराग*
होते वर्तमान में अतीत
हुआ वह जिसे चाहा
हुआ वह भी जो न चाहा
मानते है अब होना था जो
आशा और आकांक्षाओं के फेर में
वह ही तो हुआ
*पूर्वराग =Nostalgia
- मेरा अमरोहा का दोस्त और उसकी फ़नकारी
- किसानी की व्यथा कथा
- चिंता, आशा, ममता और मैं
- Adventures of Ramanujam, at the young age of sixty four
- Million stars under my feet