जीते है मरने के लिये
हर क्षण होते व्यतीत
वर्तमान में धुन भविष्य की
गुनगुनाते पूर्वराग*
होते वर्तमान में अतीत
हुआ वह जिसे चाहा
हुआ वह भी जो न चाहा
मानते है अब होना था जो
आशा और आकांक्षाओं के फेर में
वह ही तो हुआ
*पूर्वराग =Nostalgia
- दाना या भूसा ?
- कुछ इधर की कुछ उधर की कुछ फिरकी
- कहानी पुरानी लकड़हारे की, संदर्भ नया रश्मिकांत नागर द्वारा !
- Birds in our backyard-II
- आँख मिचौली; कथा पुरानी, संदर्भ नया
Facebook Comments Box