जीते है मरने के लिये
हर क्षण होते व्यतीत
वर्तमान में धुन भविष्य की
गुनगुनाते पूर्वराग*
होते वर्तमान में अतीत
हुआ वह जिसे चाहा
हुआ वह भी जो न चाहा
मानते है अब होना था जो
आशा और आकांक्षाओं के फेर में
वह ही तो हुआ
*पूर्वराग =Nostalgia
- This blog is the result of a picture!
- भगत सिंह, बाबा साहेब अंबेडकर और महात्मा गांधी
- The Metaphysics of ONE ; “एक” की तत्त्वमीमांसा
- संदेश
- नागर को अचानक एक पुरानी कविता याद आई