और एक शाम

एक-सा स्वाद छोड़ जाती है
ज़िन्दगी तृप्त भी व प्यासी भी, लोग आये गये बराबर हैं
शाम गहरा गयी, उदासी भी! ~ धर्मवीर भारती
शाम भी थी धुआँ धुआँ हुस्न भी था उदास उदास, दिल को कई कहानियाँ याद सी आ के रह गईं ~ फ़िराक़ गोरखपुरी
तुम परिंदों से ज़ियादा आज़ाद तो नही, शाम होने को है अब घर की तरफ़ लौट चलो, ~ इरफान सिद्दीक़ी
बस एक शाम का हर शाम इंतिज़ार रहा,मगर वो शाम किसी शाम भी नहीं आई ~ अजमल सिराज
शाम तक सुब्ह की नज़रों से उतर जाते हैं, इतने समझौतों पे जीते हैं कि मर जाते हैं ~ वसीम बरेलवी
- The unfinished Blog: Finally Completing the Story of Meeting Rajeev Deshmukh
- A story in search of an end; “A Bull Made of Steel”
- Shri R N Haldipur. Humility Unlimited
- Random Reminiscences of a forgetful old man 1968-1975 Manthan and Mani Bhuvan-3
- वसुधैव कुटुंबकम; वाक्यांश क्या केवल एक जुमला है ?