
काल का अट्टहास
होते हुये न होने का अहसास
श्वास नि:श्वास
अनवरत चक्र
जनम बचपन
जवानी ज़रा
जीव का प्रवास
न होते हुये भी होने का अहसास
श्वास नि:श्वास
अनवरत चक्र
क्षण क्षण परिवर्तन
शनै: शनै: क्षरण
जीव का इतिहास
२४ मार्च २०२१
Stories and Discussions on Human Development, Culture & Tradition | वृक्षमंदिर से कथा, संवाद एवं विमर्श विकास संस्कृति तथा परंपरा पर
काल का अट्टहास
२४ मार्च २०२१