
उम्र के किसी पड़ाव पर
जब अहसास होता है
किसकी चली है
जो मेरी चलेगी
तब समय थम जाता है
बोलता नहीं
अनकहे संवाद
बिनकहे होते हैं
ज़मीर से निकली
अनुभूतियाँ
नि:शब्द शब्दों में ढल
जनाज़े तक साथ रहती हैं
- This blog is the result of a picture!
- भगत सिंह, बाबा साहेब अंबेडकर और महात्मा गांधी
- The Metaphysics of ONE ; “एक” की तत्त्वमीमांसा
- संदेश
- नागर को अचानक एक पुरानी कविता याद आई