कौन है सुनता यहाँ

<strong>डाक्टर हेमेन्द्र जोशी </strong>
डाक्टर हेमेन्द्र जोशी
Photo by David Besh on Pexels.com

कौन है सुनता यहाँ

भीड मे हैं सब,कौन है सुनता यहाँ 
अपने कहे क़िस्सों का तार बुनते यहाँ,
मै सही, मेरी बात ही सही,
जी हां, हां जी वालों को ही लोग सुनते यहाँ।

सिसकती साँसें, तिलमिलाती धड़कनें
अनकही जो रह गईं, उन्हें कौन गिनता यहाँ,
मौन बन सहे, उफ़ भी जो न कर सकी
आँसू बहाती जिन्दगी को रूँधते देखा यहाँ।

करें जुल्म औ सितम, बेलौस हो सरफिरे
कौन जिये,कौन मरे,करे कौन क्यों, चिंता यहाँ,
ठिठुरती गमगीन जिन्दगी की अंधेरी तनहाइयों तले
देखे मुफलिस शराबी नशे में झूमते यहाँ।

बस कर खुदा,’हेम’ ने देख ली तेरी खुदाई
रब है,रहनुमा है तू,आख़िर क्यूं, तू उन्हें न चूमता यहाँ।



डाक्टर हेमेन्द्र जोशी

Loading


Response

  1. Dinesh Pnchal Avatar
    Dinesh Pnchal

    Truth of life is this, We listen for our advantage not for other unhappy peoples.And why to depend on GOD we can be happy by our own good work.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: