Vrikshamandir

Stories and Discussions on Human Development, Culture & Tradition | वृक्षमंदिर से कथा, संवाद एवं विमर्श विकास संस्कृति तथा परंपरा पर

कौन है सुनता यहाँ

<strong>डाक्टर हेमेन्द्र जोशी </strong>
डाक्टर हेमेन्द्र जोशी
Photo by David Besh on Pexels.com

कौन है सुनता यहाँ

भीड मे हैं सब,कौन है सुनता यहाँ 
अपने कहे क़िस्सों का तार बुनते यहाँ,
मै सही, मेरी बात ही सही,
जी हां, हां जी वालों को ही लोग सुनते यहाँ।

सिसकती साँसें, तिलमिलाती धड़कनें
अनकही जो रह गईं, उन्हें कौन गिनता यहाँ,
मौन बन सहे, उफ़ भी जो न कर सकी
आँसू बहाती जिन्दगी को रूँधते देखा यहाँ।

करें जुल्म औ सितम, बेलौस हो सरफिरे
कौन जिये,कौन मरे,करे कौन क्यों, चिंता यहाँ,
ठिठुरती गमगीन जिन्दगी की अंधेरी तनहाइयों तले
देखे मुफलिस शराबी नशे में झूमते यहाँ।

बस कर खुदा,’हेम’ ने देख ली तेरी खुदाई
रब है,रहनुमा है तू,आख़िर क्यूं, तू उन्हें न चूमता यहाँ।



डाक्टर हेमेन्द्र जोशी

Loading

One response to “कौन है सुनता यहाँ”

  1. Dinesh Pnchal Avatar

    Truth of life is this, We listen for our advantage not for other unhappy peoples.And why to depend on GOD we can be happy by our own good work.

Powered by WordPress.com.

Discover more from Vrikshamandir

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading