
This performance of Nasadiya Sukta at Times Square today reminded me of the days of Bharat Ek Khoj!
I remember our first color TV, Shyam Benegal and his team, Manthan, and so many other incidents and movies.
During my Anand days, I was privileged to have met Shri Shyam Benegal, Govind Nihalani, and many others from his team.
In fact, for the small auditorium on the NDDB campus (now named Dr. Kurien Auditorium), the order for cine projection equipment was placed only after advice from Shri Benegal, as desired by Dr. Kurien.
Bharat Ek Khoj episodes began with a rendering of this Rigvedic Sukta. It talks of creation from an Indic (Bhartiya) perspective and emphasizes individual thinking. Krishna in the Gita therefore says, “Yatha Ichhasi Tatha Kuru” (इति ते ज्ञानमाख्यातं गुह्याद्गुह्यतरं मया। विमृश्यैतदशेषेण यथेच्छसि तथा कुरु।।18.63।)
For Vaishnavites, Hiranyagarbha may be Vishnu, and for Shaivites, Shiva. Both are Pujya.
The essence of Sanatan thought at its best is openness, inquiry, and faith based on rationality, as far as humans are capable.
टाइम्स स्क्वेयर में नासादीय सूक्त का यह प्रदर्शन आज मुझे भारत एक खोज के दिनों को याद दिला गया !
हमारे पहले कलर टीवी, श्याम बेनेगल और उनकी टीम, मंथन, और बहुत सारी अन्य घटनाओं और फिल्मों की यादें ।
उन दिनों जब मै आनंद में एनडीडीबी में कार्यरत था मेरी मुलाक़ात श्री श्याम बेनेगल, श्री गोविंद निहालानी, और उनकी टीम के कई अन्य सदस्यों से हुई थी।
वास्तव में, एनडीडीबी कैंपस पर छोटे ऑडिटोरियम (जो अब डॉ. कुरियन ऑडिटोरियम के नाम से जाना जाता है) के लिए सिने प्रोजेक्शन उपकरण के ख़रीदने का आदेश डॉ. कुरियन की इच्छा के अनुसार श्री बेनेगल की सलाह के बाद ही दिया गया था।
भारत एक खोज के सारे एपिसोड इस ऋग्वेदीय सूक्त से शुरू होते थे ।
इस सूक्त मे भारतीय दृष्टिकोण से सृजन की बात की गई है साथ ही साथ व्यक्तिगत सोच पर भी जोर दिया गया है। गीता में कृष्ण इसलिए कहते हैं, “यथा इच्छसि तथा कुरु” (इति ते ज्ञानमाख्यातं गुह्याद्गुह्यतरं मया। विमृश्यैतदशेषेण यथेच्छसि तथा कुरु।।18.63।)
वैष्णवों के लिए, हिरण्यगर्भ विष्णु हो सकते है, और शैवों के लिए, शिव। दोनों पूज्य हैं।
सनातन विचार की सार्थकता, जितनी भी मानव सोच मे संभव हो, खुलापन, जांच, और तर्क पर आधारित विश्वास है।

Leave a Reply